विधायक देवेंद्र जैन ने किया प्रसूति गृह प्रतीक्षालय भवन का उद्घाटन

शिवपुरी। विधायक देवेंद्र जैन ने बुधवार को शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचकर प्रसूति गृह की प्रतीक्षालय भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रभारी सीएमएचओ डॉ.संजय रिशेश्वर, सिविल सर्जन डॉ. वी एल यादव व अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि वह अपना एक-एक क्षण जनता के लिए जीना चाहते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारा संकल्प है कि शिवपुरी में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएं और इसी संकल्प की पूर्ति के लिए निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से की जा रही है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page