Home Crime news बस से झांक रहे बच्चे की आंख में लगी लकड़ी:परिजनों के साथ...

बस से झांक रहे बच्चे की आंख में लगी लकड़ी:परिजनों के साथ सरसों की कटाई के लिए दतिया जा रहा था

शिवपुरी। शिवपुरी में एक 6 वर्षीय बच्चा चलती गाड़ी से बाहर झांकते समय घायल हो गया। ये घटना गुरुवार सुबह दिनारा के पास हुई। बच्चा बस की खिड़की से बाहर झांक रहा था, तभी सड़क किनारे झाड़ियों की लकड़ी उसकी आंख में लग गई।

जानकारी के अनुसार घटना में घायल बच्चा केमखेड़ा गांव का रहने वाला है। उसका नाम संजीव है और वो अपने पिता जगराम आदिवासी और अन्य मजदूरों के साथ सरसों की कटाई के लिए जा रहा था।

‘बच्चे की हालत स्थिर है’
घायल बच्चे को तुरंत बस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है।