शिवपुरी। शिवपुरी की थीम रोड पर चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक 21 वर्षीय युवक को यातायात पुलिस ने सबक सिखाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक का ₹2300 का चालान किया और भविष्य में ऐसी हरकतों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
क्या था मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक शिवपुरी की थीम रोड पर तेज़ रफ़्तार बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नज़र आ रहा था। बताया जा रहा है कि युवक ने यह स्टंट सोशल मीडिया पर “फेमस” होने की चाहत में किया था।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
वीडियो के वायरल होते ही शिवपुरी यातायात पुलिस हरकत में आई। बाइक नंबर MP33ZE4353 के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया गया। जांच में सामने आया कि बाइक अरुण रावत (उम्र 21), पुत्र कल्ला रावत, निवासी तानपुर, थाना सिरसौद, के नाम पर पंजीकृत है। अरुण ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।
₹2300 का चालान और कड़ी चेतावनी
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि अरुण रावत पर बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के तीन अलग-अलग उल्लंघनों के लिए कुल ₹2300 का चालान किया गया है। इसके साथ ही, युवक को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में वह दोबारा ऐसी हरकत करता पाया गया, तो उस पर सीधे न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा का संदेश
रणवीर सिंह यादव ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के जानलेवा स्टंट से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मशहूर होने के कई सुरक्षित और सकारात्मक तरीके हैं, लेकिन ऐसे ख़तरनाक स्टंट अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं।
यह घटना युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए किए जाने वाले ख़तरनाक स्टंट के बढ़ते चलन पर प्रकाश डालती है। पुलिस ने ऐसे कृत्यों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस का संदेश दिया है।