शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सख्त निर्देशों पर वन विभाग ने शिवपुरी के बदरवास वन परिक्षेत्र की रांछी बीट में 110 बीघा अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त कराते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक ठोस प्रयास है, जिससे सरकार की वन माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति भी स्पष्ट हुई है।
कलेक्ट्रेट में हुई दिशा समिति की बैठक में सिंधिया द्वारा अवैध कब्जों पर जताई गई चिंता के बाद प्रशासन हरकत में आया और वन विभाग ने राजस्व व पुलिस बल के सहयोग से संगठित अभियान चलाकर कब्जा हटाया।
कार्रवाई के दौरान मुरारी, पर्वत और हरिचरण धाकड़ के कब्जे से भूमि को मुक्त कराया गया। इनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 80(अ) के तहत अपराध दर्ज कर नोटिस जारी किए गए। इस दौरान 5 जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रेंच बनाकर बीजरोपण भी किया गया।
पिछले दिनों कोलारस में 65 बीघा और उससे पहले 275 बीघा भूमि को भी इसी तरह मुक्त कराया गया था। यह सिलसिला बताता है कि सिंधिया की सतर्कता और दबाव में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
अभियान में वन, राजस्व और पुलिस विभागों की संयुक्त टीम ने भाग लिया। मौके पर ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि वन भूमि पर अतिक्रमण न करें और वन्यजीव संरक्षण में सहयोग करें, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।