Home Editor's Pick SGFI बॉक्सिंग में हैप्पी डेज स्कूल का परचम,8 खिलाड़ी जिला स्तर पर...

SGFI बॉक्सिंग में हैप्पी डेज स्कूल का परचम,8 खिलाड़ी जिला स्तर पर करेंगे शिवपुरी का प्रतिनिधित्व

शिवपुरी। 23 जुलाई 2025 को फिजिकल कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय SGFI बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए, हैप्पी डेज स्कूल के 8 खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय SGFI बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। जिला बॉक्सिंग कोच हितेंद्र सिंह डांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे और शिवपुरी ब्लॉक अधिकारी विवेक वर्धन के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
चयन प्रक्रिया में बॉक्सिंग टीम सिलेक्टर हितेंद्र सिंह डांडे के साथ संजीव पांडे, डांडे मार्शल आर्ट अकादमी शिवपुरी के वरिष्ठ बॉक्सिंग खिलाड़ी चंद्रदीप सिंह डांडे और ईशान सिंह भी उपस्थित रहे।

हैप्पी डेज स्कूल से चयनित होने वाले खिलाड़ियों में यशराज सिंह सिकरवार, अनमोल झा, अक्षय शर्मा, अभय राज चतुर्वेदी, अंकेश अनंत, सचिन रावत, शौर्य शर्मा और नैतिक बघेल शामिल हैं। इन 8 खिलाड़ियों के अलावा, अन्य स्कूलों से भी एक-एक खिलाड़ी का चयन हुआ है, जिनमें सुशील मोंटसरी से शशांक खरे, सेंट चार्ल्स से आयुष्मान पारस, आईपीएस से अनुज रजक, और निखिल बेड़िया, सार्थक सिंह चौहान, सारांश श्रीधर, एवं मनीष धाकड़ आदि प्रमुख हैं।
स्कूल परिवार ने दी बधाई:
सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय SGFI बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन होने पर हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा और स्पोर्ट डिपार्टमेंट से मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, निखिल चौकसे, भरत जाटव, मनीष राठौर, शाइन और समस्त स्कूल स्टाफ ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनके प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। सभी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है।