शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर होटल नक्षत्र में शनिवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इस पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, महामंत्री गगन खटीक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, उपाध्यक्ष पवन जैन, किशन मुद्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गुप्ता, कार्यालय मंत्री राजीव जैन उपस्थित रहे।
वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि 6 अप्रैल हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस को हमें एक भव्य उत्सव की भांति मनाना है। हमें अपने घर और आस पड़ोस से लेकर समाज के हर वर्ग के बीच स्थापना दिवस का उत्सव मनाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी का झंडा रोहण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भव्य तरीके से स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें कार्यालय की साज-सज्जा की जायेगी तथा संगठन संबंधी यात्रा की प्रदर्शन लगाई जायेगी। इसके अतिरिक्त 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर प्राथमिक सदस्यों के साथ कार्यक्रम करने हैं 8 एवं 9 अप्रैल को मंडल अथवा विधानसभा स्तर पर समस्त सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा ।
इन्हीं कार्यक्रमों के साथ-साथ 7 से 13 अप्रैल तक मंडल स्तर पर समस्त वरिष्ठ नेताओं, समस्त जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चलो अभियान का कार्यक्रम होगा जिसके अंतर्गत मंदिर अस्पताल एवं स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, लाभार्थियों से संपर्क करना है, आंगनबाड़ी, गौशालाओं, प्राथमिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को देखना है, जल स्रोतों की सफाई करनी है, सामाजिक नेताओं से संपर्क करना है तथा वरिष्ठ नेताओं विशेष रूप से मीसा एवं डी आर आई बंदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
14 अप्रैल डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर एक पूर्व उनकी प्रतिमाओं तथा स्मारकों की सफाई की जायेगी तथा जयंती के दिन उनका माल्यार्पण तथा मिष्ठान वितरण किया जाएगा, संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ होगा, आंगनबाड़ी एवं अनुसूचित जाति बस्तियों में पेयजल एवं साफ-सफाई की चिंता करनी है।