शिवपुरी। करैरा क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। यहां लगातार आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है और पुलिस की नाक में भी इन चोरों ने दम कर रखा है। चोर अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर बने हुए हैं। अब इन चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती हो गई है।
जानकारी के अनुसार संजीव पुत्र नाथमराम रजक 35 वर्ष निवासी टीला रोड शिवम बिहार कॉलोनी थाना करैरा ने बताया कि 17 अप्रैल 2022 को मय परिवार के अपनी ससुराल शादी में गया था। घर पर कोई नहीं था। घर का ताला लगा हुआ था जब वह 23 अप्रैल को घर पर वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा मिला। घर में रखे एलईडी टीवी, विद्युत मोटर 3 हॉर्स पावर की, सोने के कानों के फूल, चांदी की पायल, करदौनी पीतल के बर्तन, एक गैस सिलेंडर नहीं मिले जो कि सारा सामान पुराना इस्तेमाली है। चोरी गए सामान की कीमत 25 हजार रूपए के करीब है।