Home Crime news कन्हैया फार्म हाउस के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला विद्यापीठ स्कूल...

कन्हैया फार्म हाउस के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला विद्यापीठ स्कूल का छात्र,इलाज के दौरान मौत हत्या या हादसा

शिवपुरी शहर में कन्हैया फार्म हाउस के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूली छात्र घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। ऑटो चालक लल्लू रावत ने घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र मिलन धाकड़ सरस्वती विद्यापीठ स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। जो आज सुबह बस्ता लेकर स्कूल के लिए निकला था। फिर घायल अवस्था में कन्हैया फार्म हाउस के पास पड़ा मिला। स्कूली छात्र मिलन धाकड़ की हत्या की गई है या यह हादसा है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मिलन पुत्र अजमेर धाकड़ उम्र 15 वर्ष बंसत बिहार कॉलोनी में अपने ताऊ के साथ रहकर सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।आज सुबह 7:30 बजे मिलन स्कूटी लेकर स्कूल के लिए निकला था। तभी सुबह शौच के लिए गए लोगों को मिलन कन्हैया राजपूत के फार्म हाउस पर घायल अवस्था में पड़ा मिला।बडौदी का रहने वाला आटो चालक लल्लू रावत घायल मिलन को पहले स्कूल लेकर पहुंचा जहां स्कूल की यूनिफॉर्म पहनी होने के बाद भी स्कूल बालों ने घायल मिलन को अपना छात्र मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद ऑटो चालक घायल मिलन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि
मिलन धाकड़ जहां घायल अवस्था में मिला था मौके पर एक पत्थर पड़ा था जिस पर खून के निशान थे। संभावना जताई जा रही है कि मिलन की किसी ने पत्थर पटक कर की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।