Home Editor's Pick Shivpuri news:पृथ्वी दिवस:गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल मे बच्चों ने बनाए मॉडल,दिया धरती मां...

Shivpuri news:पृथ्वी दिवस:गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल मे बच्चों ने बनाए मॉडल,दिया धरती मां को बचाने का संदेश

शिवपुरी। गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर में “पृथ्वी दिवस” ​​मनाया, जहां छात्रों ने अपनी ड्राइंग प्रतिभा से “धरती माता” को बचाने का संदेश दिया और सीखा कि कैसे अपने स्कूल परिसर, शिवपुरी शहर को रखना है साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पृथ्वी को स्वच्छ रखने के बारे में भी जानकारी दी।

सुबह की सभा में छात्रों ने “अपने शहर और देश को हरा-भरा कैसे रखें” विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

बाद में शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने भी इस वर्ष “ग्रीन शिवपुरी और स्वच्छ शिवपुरी” के लिए स्कूल मोटो के लिए मार्गदर्शन और प्रेरित किया है।

छात्रों ने यह भी संकल्प लिया है कि इस विशेष वर्ष में वे स्कूल “ग्रीन शिवपुरी और स्वच्छ शिवपुरी” द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में भाग लेंगे।