शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर पान दुकान संचालक से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी कुश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बुधवार रात पुराने बस स्टैंड स्थित बाबा पान भंडार पर कुश तिवारी, आकाश नगेले और एक अन्य युवक पहुंचे थे। उन्होंने दुकान संचालक बबलू चौरसिया से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और बबलू चौरसिया व उनके बेटे हिमांशु के साथ मारपीट की। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी कुश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले के अन्य दो आरोपी आकाश नगेले और एक अन्य युवक अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।