Home Crime news बेखौफ रेत माफिया गुजारी नदी से कर रहे अबैध खनन घाट से...

बेखौफ रेत माफिया गुजारी नदी से कर रहे अबैध खनन घाट से बजरी भरते हुए वीडियो वायरल

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में नदियों से अवैध रूप से बजरी खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चकरा गांव के पास स्थित गुंजारी नदी से माफिया द्वारा बजरी खनन किया जा रहा है। वीडियो में ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर घाट से बाहर ले जाते हुए देखा गया।

जान जोखिम में डालकर घाट पार करने की कोशिश
वीडियो में यह भी सामने आया है कि घाट पर चढ़ने के लिए माफिया के आदमी ट्रैक्टर के आगे खड़े होकर उसे धक्का दे रहे हैं। यह न केवल खतरनाक है बल्कि इन लोगों के जीवन के लिए भी बड़ा जोखिम है। बावजूद इसके, माफिया धड़ल्ले से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि कोलारस और बदरवास थाना क्षेत्रों में सिंध और अन्य छोटी नदियों से बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है।

अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि इससे नदियों का स्वरूप भी बिगड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और प्रभावी कार्रवाई की कमी के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।