Home Editor's Pick बाबड़ी मे गिरा सांड,डेढ़ घंटे की मसकत के बाद किया गया रेस्क्यू

बाबड़ी मे गिरा सांड,डेढ़ घंटे की मसकत के बाद किया गया रेस्क्यू

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में गुरुवार सुबह एक सांड बावड़ी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही उसे बावड़ी में गिरा देखा, तुरंत रस्सी की सहायता से रेस्क्यू शुरू किया। सांड को मामूली चोट भी आई हैं।

घटना फुलराज होटल के पीछे स्थित बावड़ी की है। सुबह के समय कुछ लोगों ने सांड को बावड़ी में गिरते देखा और तुरंत सांड का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक बावड़ी में पानी था, ऐसे में कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए लोगों ने तुरंत सांड को बाहर निकालने का निर्णय लिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। रस्सियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और सांड का तुरंत उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि सांड को मामूली चोट आई थीं, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है।