शिवपुरी। अभी तीन दिन पहले ही सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर धाकड समुदय ने एक राय होकर जाटव समाज के युवक के साथ मारपीट की थी जिसमें उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई जिस पर मुख्यमंत्री सहित विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉम पर शोक संवैदनाएं व्यक्त की और घटना की घोर निंदा की इसके बाद शानिवार को एक बार फिर जमीनी विवाद देखने को मिला जिसमें 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है जबकी दोनो तरफ के 11 लोगो पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष बिना सीमांकन कराए दोनों घरों के बीच जमीन के एक टुकड़ों को अपना बताते आ रहे हैं। लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार दोपहर विवादित जमीन पर घास रख रहे थे। यह देखकर जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव वहां आ गए। उन्होंने जमीन नाम कराने के बाद चारा रखने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। गाली-गलौज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां आ गए। इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला बोल दिया। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी लट्ठ उठाया और दूसरे पक्ष पर वार किया।