Home Crime news मृतक के परिजनों से मारपीट व मोबाइल छीनने वाले टीआई सहित पांच...

मृतक के परिजनों से मारपीट व मोबाइल छीनने वाले टीआई सहित पांच आरक्षकों पर गिरी गाज,कोतवाली टीआई रोहित दुबे लाइन अटैच, पांच आरक्षक को किया सस्पेंड

शिवपुरी। शिवपुरी में बुधवार की शाम से धरना प्रदर्शन पर बैठे मृतक के परिजनों ने गुरुवार को अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो व भाजपा के वरिष्ट नेताओ ने मृतक व धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों से कई कोशिशों के बाद बातचीत कर उनकी मांगों को मान कर यह धरना प्रदर्शन समाप्त किया। मृतक के परिजनों की मांग को लेकर शिवपुरी एसपी ने कोतवाली टीआई को लाइन अटैच कर पांच आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें कोतवाली के चार व सुरवाय का एक आरक्षक शामिल है वही मामले की मजिस्टेशियन जांच व मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि और घायलों को 20 – 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि व उपचार कराने की और प्रशासनिक मदद करने की बात कही।
दिन भर चलती रही बात चीत की कोशिश
मृतक के परिजन बुधवार शाम से धरना प्रदर्शन पर बैठे, रात को पौहरी चौराहा पर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि हमने कोतवाली के चार आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है वह अस्पताल के मामले में सलिप्त पाए गए है लेकिन इसके बाद भी परिजन नहीं माने और एफआईआर की मांग करते रहे लेकिन जब सुबह हुई तो पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे सुबह एसडीएम उमेश कौरव पहुंचे और लोगों व परिजनों से बातचीत कर समझाने लगे लेकिन बात नहीं बनी और धरना प्रदर्शन जारी रहा गुरुवार की शाम को करीब 5 बजे जब कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजन व रिश्तेदारो से बातचीत की और उनकी मांगों को माना गया इसके बाद सहमति से धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया

इन लोगो पर गिरी गाज
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कार्यवाही करते हुए कोतवाली में पदस्थ टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच कर पांच आरक्षको को सस्पेंड कर दिया है जिसमें आरक्षक 309 शिवकुमार मीणा, आरक्षक 265 देवेन्द्र रावत, आरक्षक 911 हिमांशु शर्मा, आरक्षक 1009 गजेन्द्र जाटव एंव सुरवाया थाने में पदस्थ आरक्षक 09 नीरज शर्मा शमिल है वही यह भी बोला है कि अगर जांच को कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि शिवपुरी जिले के बकसनपुर के रहने वाले रविंद्र पाल, रामवीर पाल,व राजकुमार पाल मंगलवार की रात अपनी बहन के गांव क्रोली जा रहे थे तभी सुरवाया थाने के पास कुछ पुलिस वाले बैरिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे जब रविन्द्र पाल सुरवाया पर पहुंचा तो बेरीकेंट पर खडे कुछ पुलिस वालो ने एक दम से ही बेरीकेट लगा दिया जिससे करीब 50 मीटर तक रविन्द्र की गाडी फिसलती हुई चली गई इस हादसे में रविन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई वही रविन्द्र के साथ मौजूद रामवीर पाल व राजकुमार पाल दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए बेरीकेट से एक का पैर भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रविंद्र पाल सहित दोनों घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया मृतक के साथ उसके परिजन और रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने मृतक के परिजनो पर जबरन पोस्टमर्टन कराने का दबाव डाया जब मना किया तो कोतवाली टीआई शसिल दो गडियों से करीब 10 से 15 पुलिस वालो ने मिलकर मृतक के परिजनो सहित मृतक व घायलो के परिजनो को अस्पताल के अंदर वाले गेट में बंद कर गाली गलौच कर लाडी डंडो से मारपीट की इतना ही नही पुलिस वालो ने वीडियो बना रहे करीब 7 लोगो के मोबाईल छीने और तीन लोगो को कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई जिन्हे सुवह 6 बजे छोडा है सभी के मोबाई फोन से मारपीट की वीडियो भी डिलीट करवा दी है। पुलिस की बरबर्ता यही खत्म नहीं हुई सुबह जब हुआ तो दोपहर को एक व्यक्ति को पुलिस ने पोस्टमार्डम हाउस से भी उठा लिया और उससे फोन छीन कर वीडियो डिलीट करवाई गई।

इनका कहना
हमने कार्यवाही में कोतवाली टीआई को लाइन अटैच कर पांच आक्षको को सस्पेंड किया और साथ ही पीड़ित परिवार की प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है बांकी कलेक्टर सर ने आर्थीक सहायता राशि देने को भी कहा है अब पूरी तरह से धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है।
अमन सिंह राठौड़ एसपी शिवपुरी