बदरवास। बदरवास के एक ऑटो पार्ट्स दुकानदार से एक युवक ने 10 लाख रुपए की मांग रखी। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अब पुलिस केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विवेक जैन उम्र 41 साल पुत्र महेश जैन निवासी बदरवास ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 अप्रैल की शाम 6 जे अपनी आसमानी माता मंदिर थित ऑटो पार्ट्स दुकान से वेयर हाउस जा रहा था। दुकान के सामने दिनेश यादव निवासी बदरवास आया और बोला कि तू आजकल बहुत उड़ रहा है, पुरानी बातें भूल गया क्या।
उसने कहा कि मुझे कल तक 10 लाख रु. दे देना, नहीं तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। दिनेश ने 21 अप्रैल को सोशल साइट पर एक फोटो डाला, जिसमें चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। दिनेश ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।