Home Editor's Pick कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए दीपेश फडनिस पार्टी संगठन ने...

कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए दीपेश फडनिस पार्टी संगठन ने दी जिम्मेदारी

शिवपुरी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया इकाई ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दीपेश फडनिस को अध्यक्ष नियुक्त किया है। फडनिस की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश अनुसार एवं जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई है। दीपेश फडनिस को संगठनात्मक अनुभव और डिजिटल मीडिया में सक्रियता के आधार पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपनी नियुक्ति पर फडनीस ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं बासित अली, मनु राजा, शुभम पाराशर, सिद्धार्थ चौहान, पुनीत शर्मा, शांतनु कुशवाहा, शिवम सेंगर, विकास तोमर, आरिफ खान, सीटू सडैया, ललित श्रीवास, केके खंडेलवाल, भोलू धाकड़ और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया मोर्चा और अधिक सक्रिय होगा।