आशा कार्यकर्ता शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची,वेतन नहीं मिलने से भरण पोषण में हो रही परेशानी

शिवपुरी जिले में आज आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर नियमित रूप से एक मुस्त वेतन और प्रोत्साहन राशि दिलवाए जाने की मांग की है।

आशा कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि उन्हें पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है उनकी वेतन में से कट कट कर राशि दी जा रही है। इससे उन्हें परिवार के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई आशा कार्यकर्ता किराए का कमरा लेकर अपने बच्चों को पढ़ा रहीं हैं। ऐसे में वेतन न मिलने के चलते उन्हें आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

इससे पहले जिले की सभी आशा कार्यकर्ता एक मुस्त वेतन और प्रोत्साहन राशि देने की गोहर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से लगा चुकी हैं। लेकिन अब तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इसी की फरियाद लेकर आज वह कलेक्टर के पास आईं हैं सभी आशा कार्यकर्ताओं ने एक मुस्त वेतन और प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने की मांग की है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page