Home Editor's Pick आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में हो रही मनमानी कटौती:शिवपुरी UIT RGPV कॉलेज...

आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में हो रही मनमानी कटौती:शिवपुरी UIT RGPV कॉलेज के 50 कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन, वेतन देरी से भुगतान का आरोप

शिवपुरी। शिवपुरी के UIT RGPV इंजीनियरिंग कॉलेज सतनबाड़ा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। कर्मचारियों का आरोप है कि साइंटिफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उनके वेतन में मनमानी कटौती कर रही है।

कॉलेज में लगभग 50 आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं। कर्मचारी विजय सिंह के अनुसार, हर माह उनके वेतन में से कुछ न कुछ राशि काट ली जाती है। कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के यह कटौती करती है।

कर्मचारियों की प्रमुख शिकायतें हैं:

• वेतन में बिना सूचना कटौती।

• बोनस भत्ते का लाभ नहीं मिलना।

• ईपीएफ खातों में आवश्यक सुधार न होना।

• श्रम विभाग के आदेश के बावजूद पहली तारीख को वेतन का भुगतान न होना।

अनावश्यक कटौती रोकने की मांग
कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से समय पर वेतन भुगतान और अनावश्यक कटौती रोकने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन के साथ श्रम विभाग के आदेश और वेतन कटौती का विस्तृत विवरण भी जमा किया है।

त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदन की प्रतिलिपि जिला श्रम अधिकारी शिवपुरी और कमिश्नर श्रम विभाग ग्वालियर संभाग को भी भेजी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में की जा रही कटौती से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।