शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र के हाईवे के पास अशोक होटल के पास पिछोर तिराहे के पास दो बाइक सवार टेंकर में जोरदार भिंडत हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर दम तोड़ दिया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए के लिए करैरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर टैंकर जप्त कर लिया है
जानकारी के मुताबिक बाबू लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी राजपुर पिछोर और मुन्ना लोधी निवासी चिरली बाइक पर सवार होकर दतिया जिले के कमरारी ग्राम में रिस्तेदारी में तेरवहीं में जा रहे थे। इसी दौरान ज़ब अशोक होटल के पास पिछोर तिराहे पर बाइक चालक मुन्ना लोधी ने बाइक को पिछोर रोड NH-27 पर उतारा इसी दौरान बाइक झांसी से शिवपुरी की ओर जा रहे टैंकर GJ16A8755 से टकरा गई इस दुर्घटना में बाबू लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक चालक मुन्ना लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है