Home Crime news जमीन के सौदे मे पार्टनर बनाने के नाम पर 20 लाख रुपए...

जमीन के सौदे मे पार्टनर बनाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पे कलेक्टर से शिकायत

अनिल कुशवाह@शिवपुरी में जमीन में पार्टनर बनाने का लालच देकर स्कूल संचालक और उसके एक सहयोगी ने युवक के साथ 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई। जब पीड़ित ने अपने पैसों की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। शिवपुरी शहर के नवाब साहब रोड के रहने वाले हरेन्द्र रघुवंशी ने स्कूल संचालक शिवकुमार गौतम और देवेन्द्र शर्मा पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जमीन के सौदे का झांसा –

हरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि 7 जून 2023 को शिवकुमार गौतम और अरुण शर्मा ने रामजीलाल धाकड़ की 4 बीघा जमीन का सौदा 1.53 करोड़ रुपये प्रति बीघा की दर से तय किया था। इस सौदे में वह भी गवाह था। बाद में शिवकुमार ने उन्हें भरोसे में लेते हुए जमीन में पार्टनर बनाने की बात कहते हुए 20 लाख रुपये की डिमांड रखी थी। हरेन्द्र ने बताया कि 18 मार्च 2024 को शिवकुमार के घर जाकर 7 लाख रुपये नकद और 13 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान उनके दोस्त स्वराज गोस्वामी और सुरेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे। 13 लाख रुपये का चेक “मां पीतांबरा डेवलपर्स” के खाते में जमा किया गया।

हरेन्द्र ने बताया कि पैसे लेने के बाद जब उन्होंने जमीन के सौदे की लिखत-पढ़त की मांग की, तो शिवकुमार ने साफ इनकार कर दिया। शिवकुमार और देवेन्द्र ने धमकी दी कि वे पैसे वापस नहीं करेंगे और उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जिससे पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

हरेन्द्र ने बताया शिवकुमार के बड़े भाई मुकेश गौतम से संपर्क कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। मुकेश ने स्वीकार किया कि शिवकुमार और देवेन्द्र ने पैसे लिए हैं, लेकिन रकम लौटाने को लेकर टालमटोल कर रहे हैं। इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर अधिकारियों को सौंपी है।

हरेन्द्र रघुवंशी ने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है कि शिवकुमार गौतम और देवेन्द्र शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी 20 लाख रुपये की रकम वापस दिलाई जाए।