Home Crime news खदान में नहाने गए राहुल खटीक की डूबने से मौत, 5 घंटे...

खदान में नहाने गए राहुल खटीक की डूबने से मौत, 5 घंटे बाद बरामद हुआ शव

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के मझेरा में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ 25 वर्षीय राहुल खटीक की पत्थर की खदान में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। राहुल शहर के 27 नंबर कोठी का निवासी था। उसका शव घटना के लगभग पांच घंटे बाद बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, राहुल अपने दोस्त सचिन जैन के साथ रविवार दोपहर मझेरा क्षेत्र की पत्थर खदान पर पार्टी मनाने गया था। पार्टी के दौरान राहुल खदान में भरे पानी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया।
राहुल के डूबने पर उसके दोस्त सचिन ने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सचिन ने रात करीब 9 बजे देहात थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, देहात टीआई रत्नेश यादव अपनी टीम और राहुल के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) को भी बुलाया गया था, लेकिन उनकी दोनों टीमें पहले से ही अन्य बचाव अभियानों में व्यस्त होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं।
पुलिस और कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पानी में उतरकर तलाशी अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद, रात करीब 2 बजे राहुल का शव खदान से खोज निकाला गया।
देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।