Home Editor's Pick सालो से अधर मे पड़ी शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर ग्रामीणों ने...

सालो से अधर मे पड़ी शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,30 तारीख का दिया अल्टीमेटम

ग्रामीण बोले हर रोज होते है हादसे ,रोड से निकलना हुआ मुश्किल

अनिल कुशवाह@शिवपुरी- खबर शिवपुरी झांसी लिंक रोड़ का निर्माण कार्य 2 वर्षों से धीमी गति से किया जा रहा था लेकिन अब कुछ दिनों से सडक निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया है इसके परिणाम स्वरूप रोड़ पर डली गई गिटटी और मिटटी से अत्यधिक धूल उड़ती है और कभी कभी बड़े वाहनों के कारण गिट्टी उड़कर स्पीड में आती जिस कारण से बड़ा हादसा भी हो जाता है जिस कारण आस-पास के सभी गांवो वासियों को गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और धूल की वजह से बच्चों, महिलओं व बुजर्गो को सांस लेने एवं जुखाम खासी, बूखार जैसी बिमारिया भी हो रही है आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है एवं आस-पास का पूरा वातावरण भी प्रदूशित हो रहा है। जिसकी बजह से ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है धुल-मिटटी की वजह से पूरी फसल भी खराब हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मंत्री ,विधायक एवं जिला प्रशासन को सूचित किया जाता है कि अगर इस सड़क निर्माण कार्य दिनांक 17.12.2024 को चालू नहीं किया गया है जिस कारण समस्त ग्रामीण वासियों ने शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन किया साथ ही प्रशाशन को 30 दिसंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया है की यदि 30 दिसंबर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता तो एक बड़े स्तर पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होगी और बस,ट्रक एवं दो पहिया को चार पहिया वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा यदि प्रशासन जल्द से जल्द शिवपुरी झांसी लिंक रोड का निर्माण करने की अनुमति नहीं देता है तो अनिश्चित कालीन धरना भी ग्रामीण वासियों द्वारा दिया जाएगा
महिला सरपंच ने बताया कि पिछले कई सालों से यह रोड इसी प्रकार से खराब डाली हुई है इस पर लगातार हमारे द्वारा प्रशासन को शिकायत भी की गई है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और ठेकेदारों के द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि हमारे पास बजट नहीं है और इस रोड पर लगातार हो रही घटनाओं के कारण ग्रामीण वासी भी परेशान हैं और इसके अलावा जो राहगीर रात बारात में आते हैं उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
जब इस मामले की जानकारी के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा और बिना रिस्पांस के ही चले गए जब जानकारी के लिए ठेकेदार से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया