शिवपुरी।कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी में विश्व विकलांग दिवस का आयोजन हुआ जिसमे छात्रों ने बढ़े जोर शोर से भाग लिया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधिया आयोजित हुई, जैसे 100 मीटर रेस (बालक , बालिका ), कुर्सी रेस (बालक , बालिका ),, चम्मच रेस(बालक , बालिका ), चित्रकला , रंगोली , मेहंदी प्रतियोगिता , कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा ने की , छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने आप को कमजोर न समझे , बी आर सी बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि छात्रों ने जोरों से अपना प्रदर्शन दिखाया ,कार्यक्रम में 109 छात्रों ने भाग लिया , विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रथम , द्वितीय , एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले छात्रों के साथ सहभागित छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टीकलेक्टर अनुपम शर्मा एवं बी ई ओ मनोज निगम के द्वारा माँ सरस्वति पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प माला के साथ की गई । सभी छात्रों एवं पालकों एवं शिक्षकों को सर्व प्रथम स्वल्प आहार दिया दिया गया , वीर सभी छात्रों एवं पालकों को भोजन दिया एवं यात्रा डियक भत्ता दिया गया । कार्यक्रम में विशेष भूमिका प्रतियोगिता प्रभारी एम आर सी प्रदीप शर्मा , बी ए सी राजेश खत्री, दिनेश गुप्ता , एम आई एस समन्वयक हेमंत खटीक , प्रमोद जाटव , लेखापाल मनीषा दुबे , अखिल भार्गव, कु खुशबू ,पवन शर्मा , प्रदूमन भार्गव , मकसूद हुसेन, अवदूल रज्जाक , रजंती भगत, कृष्ण कान्त गौतम , राकेश कुशवाह का रहा
Home Editor's Pick जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी में आयोजित हुआ दिव्यांग समार्थ प्रदर्शन,कभी अपने आप...