Home Crime news लवमैरिज से भड़के पिता ने बेटी और उसके ससुरालियों पर किया हमला,ससुर...

लवमैरिज से भड़के पिता ने बेटी और उसके ससुरालियों पर किया हमला,ससुर की मौत, थाने के बाहर चक्का जाम

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव में बेटी के लवमैरिज करने से ख़फ़ा पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी उसके पति व सास-ससुर और बड़े ससुर के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी थी। इस मारपीट बेटी के बड़े ससुर की मौत उपचार के दौरान हो गई गई हैं। वहीँ ससुर का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी हैं। बता दें कि आज शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मौत के बाद भौंती थाना के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया हैं।

बमेरा गांव की रहने वाली 23 साल की रश्मि लोधी ने बताया कि उसने गांव के रहने वाले नीरज लोधी के साथ लव मैरिज कर ली थी। फिर वह गांव में ही अपने पति के घर रहने लगी थी। इस शादी से उसके मायके वाले संतुष्ट नहीं थे। रविवार की शाम वह अपने घर के बाहर गणेशजी की झांकी देखने अपने पति के साथ पहुंची थी। इसी दौरान मेरे पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी तीनों लाठियां लेकर आ गए थे। उनका कहना था कि वः अपने पति के साथ गांव छोड़कर चले जाए। जब उनसे मना किया तो तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया था। पति के साथ भी मारपीट कर दी थी। इसी दौरान मुझे बचाने मेरे बड़े ससुर सिरनाम लोधी ,ससुर मेहरवान लोधी ,सास सरुपी लोधी आ गए थे। उनके साथ भी पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी ने मारपीट कर दी। झांकी पर मौजूद लोगों ने उन्हें जैसे तैसे बचाया।

बता दें कि इस मारपीट में मेहरवान लोधी और उसका बड़ा भाई सिरनाम लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल से मेहरवान लोधी को ग्वालियर रैफर कर दिया गया था। वहीँ सिरनाम लोधी को मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था। लेकिन आज सुबह उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। भौंती थाना पुलिस ने रश्मि लोधी की शिकायत पर उसके पिता ओमकार लोधी और उसके दो बेटों भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी के खिलाफ केस दर्ज रविवार की रात ही कर लिया था। पुलिस ने अब दर्ज एफआईआर में ह्त्या की धाराओं में इजाफा किया हैं।