Home Editor's Pick अग्रसेन विकास परिषद समिति ने मनाया धूमधाम से हरियाली तीज उत्सव

अग्रसेन विकास परिषद समिति ने मनाया धूमधाम से हरियाली तीज उत्सव

शिवपुरी। अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा शिवपुरी शहर के पटेल पार्क में हरियाली तीज का उत्सव अत्यंत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। समिति की जिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

उत्सव में शामिल सभी सदस्य विशेष रूप से सज-धज कर आए थे और उन्होंने खूब सारी मस्ती की। कार्यक्रम में कई मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें शिल्पी सिंघल, रेखा गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, ज्योति जैन और अर्चना अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
सदस्यों ने तीज के पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। हरियाली तीज के महत्व को दर्शाते हुए, उत्सव में उपस्थित सभी महिलाओं को हरी चूड़ियां पहनाई गईं, जो हरियाली और समृद्धि का प्रतीक हैं।

इस अवसर पर अग्रसेन विकास परिषद समिति की अध्यक्ष दीपा बंसल, महामंत्री संगीता जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता बंसल, उपाध्यक्ष बबली अग्रवाल, संगठन मंत्री ऋतु जैन, कोषाध्यक्ष शिल्पी सिंघल, संगठन मंत्री रश्मि अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री सुरभि अग्रवाल, मंत्री रानी मंगल और सह मंत्री सीमा सिंघल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस तीज उत्सव को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया।