Home Editor's Pick गुना से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, यातायात वन-वे

गुना से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, यातायात वन-वे

गुना से शिवपुरी की ओर आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एनएच-46 पर पलट गया। ट्रक में कैला भरा हुआ था, जो सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। यह घटना लुकवासा चौकी के पास शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया, और वाहन पलट गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, और ट्रक स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है।

सड़क पर बिखरे कैले के कारण लुकवासा चौकी पुलिस ने यातायात को अस्थायी रूप से वन-वे कर दिया है, ताकि किसी अन्य दुर्घटना से बचा जा सके।