शिवपुरी। शिवपुरी में बच्चियों के साथ बढ़ती अपराध की घटनाओं के विरोध में उत्तर प्रदेश के साधु आकाश महाराज ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा है। उन्होंने यह पत्र मंगलवार को कलेक्टर को सौंपा।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में पिछले एक महीने में बच्चियों के साथ कई गंभीर वारदातें सामने आई हैं। 10 फरवरी को एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इसके बाद 23 फरवरी को दिनारा क्षेत्र में एक 5 साल की बच्ची दुष्कर्म का शिकार हुई। 7 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने एक 6 साल के बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की।
अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग
आकाश महाराज ने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि आज हर पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर खतरा हैं। आकाश महाराज ने मांग की है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए
साधु ने अपने खून से पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है। उन्होंने सरकार से नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की है। उनका कहना है कि संविधान के कानून इंसानों के लिए बने हैं, हैवानों के लिए नहीं।
आकाश महाराज ने इस मुद्दे पर बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की बात कही है। उनका मानना है कि इससे समाज में बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोक लगेगी।