Home Crime news बेटियों पर अत्याचार से आहत मां ने खाया जहर, मौत पड़ोसियों पर...

बेटियों पर अत्याचार से आहत मां ने खाया जहर, मौत पड़ोसियों पर जबरन जहर पिलाने का आरोप

शिवपुरी।जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ बेटियों के साथ मारपीट और अत्याचार से आहत होकर एक महिला ने कथित रूप से जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है, जिसमें पड़ोसियों ने पहले मारपीट की और फिर महिला को जबरन जहर पिलाया।

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला विमला की बेटी रवीना ने बताया कि बुधवार रात लगभग 8:30 बजे वह, उसकी बहन पूनम और मां घर पर थीं। तभी पड़ोसी मनोज चंदेल, रघुवीर चंदेल, सोना, छोटू, जगराम, राजू और सोनू केवट अचानक उनके घर में घुस आए। रवीना के मुताबिक, पहले उन्होंने गाली-गलौज की और फिर लाठियों से हमला कर दिया।

गंभीर आरोप: मां को जबरन पिलाया गया जहर

रवीना ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट के दौरान मनोज चंदेल ने उसकी मां के पेट में लात मारी और सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उनकी मां के मुंह में जबरन जहरीला पदार्थ डाल दिया और वहां से भाग निकले। इस हमले में रवीना और उसकी बहन पूनम को भी चोटें आई हैं।

रास्ते में ही हो गई मौत

गंभीर रूप से घायल विमला को परिजन तुरंत रन्नौद के अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलारस रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। रवीना ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही हॉस्टल से घर लौटी थी और अगले दिन उसकी मां उसे कॉलेज में दाखिला दिलाने वाली थीं।

पुलिस जांच में जुटी, बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि झगड़े के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।