शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसके अलावा कुछ और अवसंरचनात्मक सुविधाओं के साथ पर्यटन को मजबूत बनाया जा सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन संवर्धन समिति भी गठित की गई है। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि अभी माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाने की योजना पर काम जारी है। लगातार टीम द्वारा भ्रमण करके स्थितियों का आकलन भी किया जा रहा है। इससे शिवपुरी के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर गेम को भी जोड़ा जाए। पर्यटक स्थलों पर एडवेंचर गेम जोड़ने से पर्यटकों को और अच्छा वातावरण मिलेगा।