Home Editor's Pick Shivpuri news:शहीद मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों ने बांधा...

Shivpuri news:शहीद मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों ने बांधा समां

शिवपुरी। अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय शहीद मेला में संध्या के समय तात्या टोपे समाधि स्थल पर देशभक्ति गीतों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें पहले दिन भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके दल तथा दूसरे दिन भोपाल के मो.रहीमुद्दीन एवं उनके दल द्वारा आजादी के तराने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा और कार्यक्रम का आनंद लिया।


कार्यक्रम में कालाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। जिसमें ‘‘जहां डाल-डाल पर सौने की चिड़िया करती है बसेरा’’, ‘‘ऐ मेरे बतन के लोगों’’, मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’’ सहित कबीर के भजन, भोजपुरी भजन एवं सुगम संगीत की रचनायें प्रस्तुत की गई।


इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा  प्रहलाद भारती, कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं शहरीवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  गिरीश मिश्रा एवं  हेमलता चौधरी द्वारा किया गया।