Home Editor's Pick शिवपुरी में बाढ़ का कहर: 50 ग्रामीणों का रेस्क्यू, एक युवक लापता,...

शिवपुरी में बाढ़ का कहर: 50 ग्रामीणों का रेस्क्यू, एक युवक लापता, स्कूलों में छुट्टी घोषित

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 20 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए, सड़कें बंद हो गईं और नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।

इमलावदी जरियाई चक्क में 50 से अधिक ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू
इंदार थाना क्षेत्र के इमलावदी जरियाई चक्क गांव में मंगलवार को भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई। गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए और कई घरों में पानी भर गया। सूचना मिलते ही इंदार पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम तक 50 से अधिक ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
पोहरी में बाइक सहित नदी में बहा युवक, तलाश जारी
पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में एक दर्दनाक घटना में आदेश पिता कल्लू आदिवासी (32) निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा बाइक सहित नदी में बह गया। आदेश घरेलू सामान लेने जा रहा था और पिपरघार नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना डायल 100 और पोहरी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्कूलों में अवकाश घोषित
बढ़ते जलस्तर और बिगड़ते हालात को देखते हुए, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कल (बुधवार) जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 12वीं तक) में अवकाश घोषित कर दिया है।
मड़ीखेड़ा बांध से बढ़ सकती है जल निकासी, चेतावनी जारी
29 जुलाई की रात 8 बजे जारी सूचना के अनुसार, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है। सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पचावली पुल के पास नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। हालात को देखते हुए मड़ीखेड़ा बांध और मोहिनी पिकअप वीयर के जलद्वारों से जल निकासी 5800 क्यूसेक से बढ़ाकर 6500 क्यूसेक तक की जा सकती है।
प्रभावित क्षेत्रों के लिए चेतावनी
प्रशासन ने मड़ीखेड़ा क्षेत्र के गांवों (मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा) और मोहिनी पिकअप वीयर क्षेत्र के गांवों (ख्यावदा, साबोली, सुडा, धमधौली, सीहोर, निहाबारा, सुड, पनघटा, मगरोनी, पुलाहा) के ग्रामीणों से सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की अपील की है।
एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव, अफाक खान, मुकेश धाकड़, युवानजय, भरत राठौर, देवेंद्र सिंह, और हरेंद्र कुशवाह की टीम दिनभर से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य कर रही है।