शिवपुरी शहर में बीती रात एक रईसजादे ने नशे में धुत होकर बेकाबू कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिससे जहां एक ओर थीम रोड की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई वही दूसरी ओर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वह तो गनीमत रही कि कार में सवार युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। इस हादसे के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी और रात्रि कालीन गश्त व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कार MP33CA0541 तेज रफ़्तार से गुरुद्वारा चौराहे से झाँसी तिराहे की तरफ आ रही थी जहां शनिवार की देर रात करीब 1:00 बजे एक रईसजादे ने नशे में धुत होकर बेकाबू कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिसके थीम रोड की रेलिंग और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नशे में चूर कार सवार युवक भागने की फिराक में थे तभी मौके पर ट्रैफिक और कुछ पुलिसकर्मी पहुंच गए। कार तुषार जैन पुत्र पीके जैन उम्र 28 साल दीनदयाल नगर चला रहा था इसके साथ कार में झांसी तिराहा का रहने बाला चिराग जैन पुत्र धर्मेंद्र जैन सवार था बताया जा रहा है दोनों ने शराब पी हुई थी इसके बाद पुलिस ने कार को जप्त कर थाने पर खड़ा कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार सवार दो युवक पुलिसकर्मियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई का कहना है कि थीम रोड की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने की नगर पालिका को सूचना भेज दी है। नगर पालिका से जैसे ही शिकायत मिलती है मामला दर्ज कर लिया जाएगा।