शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क शिवपुरी ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में एक पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। नेशनल पार्क में स्थित सांख्यसागर जलाशय में लंबे समय से अत्यधिक मात्रा में जलकुंभी थी जिसकी सफाई के लिए प्रयास किए जा रहे थे। और काफी समय से जलकुंभी सफाई के लिए मशीन की मांग की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में जैसे ही यह बात आई उन्होंने प्रयास किया और अब सीएसआर मद से 1.20 करोड़ की बीड हार्वेस्टिंग मशीन प्राप्त हुई है। जिसका उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। उन्होंने उद्घाटन करते हुए उसी समय जलाशय में मशीन चलवाई और देखा। यह भी निर्देश दिए हैं कि जल्दी काम शुरू किया जाए और जलकुंभी की सफाई की जाए। जिससे जलीय जीवजंतु और नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतर वातावरण मिलेगा।