शिवपुरी।इस बार पांचवीं के परिणामों में शिवपुरी जिला प्रदेश में 16वें स्थान पर रहा। वहीं आठवीं के परिणामों में जिला प्रदेश में 37वें स्थान पर रहा।
पांचवीं की परीक्षा में जिले में 30426 छात्र छात्रा थे। लेकिन 29126 छात्र छात्राओं ने एक्जाम दिया था। जिनमें से 27949 छात्र छात्रा पास हुए हैं। इस परिणाम में 4712 छात्र छात्रा ऐसे हैं जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। बता दें पांचवीं के एक्जाम में छात्रों की संख्या ज्यादा थी। जिले में इस बार पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 15444 छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि 13682 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिले का पांचवीं परीक्षा का परिणाम 95.05 प्रतिशत रहा।
बता दें आठवीं की परीक्षा में जिले में 36122 छात्र छात्रा थे। लेकिन 33145 छात्र छात्राओं ने एक्जाम दिया था। जिनमें से 29612 छात्र छात्रा पास हुए हैं। इस परिणाम में 7817 छात्र छात्रा ऐसे थे जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। बता दें आठवीं के एक्जाम में छात्रों की संख्या ज्यादा थी। जिले में इस बार आठवीं कक्षा की परीक्षा में 17347 छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि 15798 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिले का आठवीं परीक्षा का परिणाम 89.34 प्रतिशत रहा।