शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस में गुरुवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। जगतपुर ए बी रोड पर स्थित तीन लोहे की गुमटियों में रात करीब 2 बजे आग लग गई। इस हादसे में दो दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
ऑटो पार्ट्स की दुकान के मालिक सलमान खान ने बताया कि घटना में उन्हें करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। उनकी दुकान में रखे 15 हजार रुपए नकद और ऑटो पार्ट्स का सामान जलकर राख हो गया।
दूसरी तरफ, कबाड़ा व्यवसायी विष्णु आदिवासी की दो गुमटियों में रखा प्लास्टिक, चद्दर और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गया। उन्हें भी करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कोलारस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दुकानदारों का कहना है कि गुमटियों के पीछे पड़े कचरे से आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आग लगने का सटीक कारण सामने नहीं आया है।