Home Editor's Pick तीन शिक्षकों का अवैध अटैचमेंट:खनियाधाना स्कूल में पढ़ाई प्रभावित; बीओ बोले- महिला...

तीन शिक्षकों का अवैध अटैचमेंट:खनियाधाना स्कूल में पढ़ाई प्रभावित; बीओ बोले- महिला शिक्षकों ने की थी शिकायत

शिवपुरी। खनियाधाना विकासखंड में शिक्षा विभाग के नियमों की खुली अवहेलना सामने आई है। विभाग द्वारा अटैचमेंट पर रोक के बावजूद बीओ कार्यालय ने गताझलकूई एकीकृत शाला से तीन प्राथमिक शिक्षकों को अपने यहां अटैच कर लिया है।

सबसे पहले 28 नवंबर को शिक्षक शिवा मिश्रा को विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए अटैच किया गया। इसके बाद 13 मार्च को दो शिक्षिकाएं माधुरी अहिरवार और योगिता नागले को भी कार्यालय में बुला लिया गया। इन तीनों शिक्षकों के जाने से स्कूल में शिक्षकों की कमी हो गई है।

ग्रामीणों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी
खनियाधाना के बीओ प्रकाश चंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि महिला शिक्षकों ने ग्रामीणों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी। इसलिए उन्हें कार्यालय में बुलाया गया है। उन्होंने स्कूल में अन्य शिक्षकों की व्यवस्था का आश्वासन दिया है।

सरपंच ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
हालांकि, गताझलकूई के सरपंच खीला शिशुपाल यादव ने शिक्षकों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि न तो किसी शिक्षिका को परेशान किया गया और न ही ऐसी कोई शिकायत मिली है। वे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से चिंतित हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अटैचमेंट पर पूर्ण रोक है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध अटैचमेंट पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।