शिवपुरी। थाना पोहरी क्षेत्र के ग्राम भटनावर में हुई दहेज हत्या के मामले में फरियादी मकबूल खान ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। फरियादी का आरोप है कि उसकी बहन सलमा की हत्या उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर कर दी गई थी, लेकिन पुलिस अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
यह है पूरा मामला
फरियादी मकबूल खान, निवासी ग्राम गोंदरी थाना बैराड़, ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उसकी बहन सलमा का विवाह ग्राम भटनावर के शाहिद खान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और फॉर्च्यूनर कार की मांग की जा रही थी। प्रताड़ना बढ़ने के बाद 1 मार्च 2025 से 3 मार्च 2025 के बीच उसकी बहन की हत्या कर दी गई।
अब तक नहीं हुई सभी आरोपियों की गिरफ्तारी
फरियादी ने बताया कि 3 मार्च को थाना पोहरी में मर्ग दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों—शाहिद खान और सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अन्य तीन आरोपी शौकत खान, परबीन खान और सोनू खान अब तक फरार हैं।
फरियादी को मिल रही जान से मारने की धमकी
मकबूल खान का आरोप है कि फरार आरोपी अब भी ग्राम भटनावर में खुलेआम घूम रहे हैं और उसके परिवार को समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपी और उनके रिश्तेदार उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने राजीनामा नहीं किया, तो उसका भी हाल उसकी बहन जैसा कर देंगे।
परिवार दहशत में, पुलिस से लगाई गुहार
लगातार मिल रही धमकियों के कारण मकबूल खान और उसका परिवार भय के माहौल में जी रहा है और अपनी खेती-किसानी का कार्य भी ठीक से नहीं कर पा रहा। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि उनका परिवार भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सके।