Home Crime news देहात पुलिस ने अबैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी,नीम ढ़ाडा तिराहे के...

देहात पुलिस ने अबैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी,नीम ढ़ाडा तिराहे के पास 34 पेटी शराब के साथ कार जब्त; दो तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना देहात पुलिस ने नीम ढ़ाडा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार को पकड़ा। कार में 34 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार तेज गति से आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देखकर मझेरा रोड की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा किया। कटी पुलिया के पास चालक कार छोड़कर नाले की तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।

आरोपियों में एक की पहचान योगेश लोधी (21) निवासी ग्राम पिपारा के रूप में हुई। दूसरे आरोपी की पहचान त्रिलोक (30) निवासी ग्राम कुंडलपुर निमधना के रूप में हुई। कार से 30 पेटी देसी शराब और 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपए की शराब और 9 लाख रुपए की बलेनो कार जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।