शिवपुरी।म प्र पूर्व सैनिकों ने शहीद तात्या टोपे पार्क में इन्डियन वेटरन्स डे तथा सेना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि 14 जनवरी 1953 को हमारे प्रथम सेना अध्यक्ष जनरल केएम करिअप्पा की सेवानिवृत्ति हुई थी । इसी दिन को हम हर साल वेटरन्स डे के रूप में मनाते हैं।
15 जनवरी 1949 को जनरल के एम करिअप्पा साहब ने आजाद भारत के प्रथम सेना अध्यक्ष का पदभार संभाला था। तथा 15 जनवरी 1953 को से रिटायर हुये थे।
सेना और देश के लिए किए गए उनके योगदान को सम्मान देने के लिए भारत सरकार ने उस दिन को हमारे सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों और मार्गदर्शकों को समर्पित किया है। प्रथम फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के पदभार ग्रहण करने के दिवस को हम आर्मी डे और उनके सेवा निवृत होने के दिवस को हम वेटरन्स डे के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले सेना स्टेटस की थी । स्वतंत्र भारत में केंद्र सरकार के अधीन हुई। तब से लेकर आज तक सेना का उत्तरोत्तर उच्च विकास हुआ , सैनिक क्षमता बड़ी । आज सेना देश की आन , बान , शान और तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए सदा उत्साहित रहती है।
इस अवसर पर यूथ विंग के ऊर्जावान अध्यक्ष तरुण शर्मा ने कहा –
” नशा तिरंगे की आन का है,
यह नशा मातृभूमि के नाम का है,
हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा , नशा ये हिंदुस्तान का है। ,,
उन्होंने नशा मुक्त भारत पर जोर दिया, हमारे नौजवान अच्छी राह पर चले ,अच्छी सोच रखें तथा देश के प्रति ईमानदार रहे । यही , कामना करता हूं। हमें नशा देशभक्ति का करना चाहिए।
उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सैनिकों के प्रति बढ़ती हुई हिंसा पर ध्यान देने को कहा । सरकार सैनिकों का सम्मान करे। राष्ट्रवादी सरकार है ,उससे हम लोग आशा करते हैं कि हमारा सम्मान गौरव सदा बरकरार रहेगा।
शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि हर बार 15 अगस्त और 26 जनवरी को तहसील स्तर पर तथा जिला स्तर पर समारोह में पूर्व सैनिकों को बैठने की अलग से व्यवस्था की जाती थी । उनका सम्मान किया जाता था । लेकिन आज कल शिवपुरी में यह व्यवस्था भंग हो चुकी है । अतः कलेक्टर साहब से अनुरोध करता हूं कि पूर्व सैनिकों को बुलाया जाए तथा उनका सम्मान किया जाए । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ,हरिवंश त्रिवेदी , वेटरन रामदास आर्य, वेटरन विनोद कुमार शाक्य, ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, यूथ विंग अध्यक्ष तरुण शर्मा , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत , कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, विनोद कुमार शाक्य, हरिवंश त्रिवेदी, रामदास आर्य , कैलाश यादव, मोहन सिंह राजपूत, कैलाश सिंह जादौन ,मनोज दीक्षित ,मनोज कुमार शर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा उपस्थित रहे। संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर और आभार विनोद कुमार शाक्य ने व्यक्त किया।