Home Crime news शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल...

शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल रेफर

शिवपुरी।जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में एक शराबी पति ने नशे के हाल में अपनी 30 वर्षीय पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। महिला के सिर में गंभीर चोंटे आई हैं। महिला के भैया-भाभी ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। रन्नौद थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला के वयानों के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। बता दें पत्नी पर प्राणघातक हमला करने के बाद पति फरार हो गया हैं।

जानकारी के मुताबिक अकाझिरी गांव की रहने वाली 30 साल की विमलेश लोधी ने रन्नौद पुलिस को बताया कि उसकी शादी लालू लोधी से पांच साल पहले हुई थी। उसका पति लालू लोधी शराब का आदि था। बीच बीच में उसके द्वारा शराब के नशे में बेबजह मारपीट की जाती रही हैं। बीती रात उसका पति लालू लोधी शराब के नशे में धुत्त होकर आया था। लालू ने बेबजह गालियां देना शुरू कर दिया था। जब गाली देने से मना किया। तो उसने पहले लात घूंसे बरसाए फिर बाद में सिर में कुल्हाड़ी मार दी। उसे उसकी चचिया सास ने बचाया था। बाद में सूचना के बाद पहुंचे भाई सतीश लोधी व भाभी भावना लोधी बाद पहुंचे भाई सतीश लोधी व भाभी भावना लोधी निवासी सिमल्याई ने उसे पहले रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। रन्नौद पुलिस ने आरोपी पति लालू लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।