शिवपुरी – खबर थाना देहात से है जहा देहात थाना पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.12.24 को दोपहर करीब 2 बजे चैकिंग के दौरान ग्राम मझेरा के पास फोरलाइन पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 77 टी 2378 खडा पाया जिसे देखा गया तो उसमे प्लाईवुड की आड़ में छुपा कर पॉलिथीन ले गई जा रही थी जब इसके संबंध में उपस्थित ट्रक ड्रायवर भैयालाल पुत्र अलोपीदीन पाल उम्र 58 साल नि० पुखराया कानपुर देहात व क्लीनर लेखपाल यादव पुत्र चतुर्भुज यादव उम्र 40 साल नि० पुखराया कानपुर देहात उ0प्र0 से पूछताछ करते उक्त ट्रक में प्लाई की आड में पॉलीथीन भरी होकर गुजरात से कानपुर ले जाना बताया चूंकि पॉलीथीन बैन होने के कारण उक्त ट्रक के संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी महोदय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड म.प्र. विजयपुर जिला गुना को पत्र भेजा गया जिनके द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर पहुंचे नगर पालिका एस आई योगेश शर्मा ने बताया कि देहात थाना द्वारा पकड़ी गई पॉलिथीन को जप्त कर नगर पालिका मैं रखी जायेगी इसके बाद इनको व्रसिटिकरन कर दिया जायेगा