Home Crime news भजन-कीर्तन कार्यक्रम में बवाल, युवक पर हमला, डीजे वाहन व लैपटॉप तोड़े,...

भजन-कीर्तन कार्यक्रम में बवाल, युवक पर हमला, डीजे वाहन व लैपटॉप तोड़े, जान से मारने की धमकी

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई सड़क में बीती रात भजन-कीर्तन व डीजे कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, वहीं डीजे वाहन और लैपटॉप को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी बाबी यादव पुत्र शिवराज यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी निधासी सेसई सड़क ने थाना कोलारस पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाबी ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर 2025 की रात्रि करीब 1 बजे वह जाटव मोहल्ले में चल रहे भजन-कीर्तन व डीजे कार्यक्रम में पहुँचा था। तभी गाँव का संजय रावत वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर उसे माँ-बहन की गालियाँ देने लगा। जब उसने विरोध किया तो संजय ने उसका गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।

इसी बीच गाँव के अजय रावत, अभिषेक उर्फ लाला रावत, विक्रम रावत और नीतिश रावत भी मौके पर पहुँच गए। फरियादी के अनुसार नीतिश रावत ने लोहे के कट्टे के बट से उसके सिर और बाएँ कान के पीछे वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। वहीं अजय, विक्रम और अभिषेक ने लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे शरीर पर कई जगह चोटें आईं।

यही नहीं, आरोपियों ने मौके पर बज रहे अनिल जाटव के डीजे की बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 07 GA 6744 का आगे का काँच और हेडलाइट तोड़ डाली। इसके साथ ही वाहन में रखा लैपटॉप जमीन पर पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के दौरान गाँव के हेमंत यादव, छोटू यादव और गणेश यादव सहित कई ग्रामीण वहाँ पहुँच गए और बीच-बचाव किया। इस बीच योगेंद्र यादव ने अपने मोबाइल से पूरे झगड़े का वीडियो भी बना लिया।फरियादी का कहना है कि जाते-जाते आरोपी बोले आइंदा हमसे पंगा लिया तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।