शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नई पारी शुरू करने के बाद शिवपुरी जिले को लगातार कई सौगातें दी हैं, इसी के चलते धन्यवाद सभा और रोड शो में शामिल हुए. सिंधिया शिवपुरी पहुंचे तो लोगों ने उनका कामेश शिवहरे और उनकी टीम के द्वारा जोरदार स्वागत किया कामेश शिवहरे और उनकी टीम सभी लोंगो ने महाराज फोटो बाली टीशर्ट पहनकर फूल मालाओ पुष्प वर्षा तथा आतिशबाजी चलाकर भव्यता से स्वागत किया गया।ग्वालियर बाइपास से ही लोगों ने बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा दिए. सिंधिया ने अपनी कार के गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. लोगों ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में आतिशबाजी की, जिसे देखकर ऐसा महसूस हुआ कि आज फिर से शहर में दीवाली मनाई जा रही है।
पूरा आसमान सतरंगी रोशनी में नहा गया. स्वागत के दौरान काफिले में लोगों की भीड़ नजर आई. सिंधिया का काफिला ग्वालियर बाइपास से शुरू होकर कमलागंज होते हुए माधव चौक चौराहा, गांधी चौक, सर्राफा बाजार से कस्टम गेट पहुंचा जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया।