Home Editor's Pick Shivpuri news:बीट समाधान केन्द्र में कराया पारिवारिक विवाद और निजी भूमि पर...

Shivpuri news:बीट समाधान केन्द्र में कराया पारिवारिक विवाद और निजी भूमि पर कब्जा के प्रकरणों का निराकरण

शिवपुरी। बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत कोडावदा में लगाया गया। जिसमें एक अदम चेक एवं एक राजस्व प्रकरण संबंधी विवाद का निराकरण कराया गया। बीट समाधान केन्द्र में ग्राम कबीरखेडी तहसील शिवपुरी अंतर्गत श्रीमती पूजा पत्नी अखैराज जाटव एवं कल्याण पुत्र कंचन जाटव के मध्य पारिवारिक विवाद थाना सिरसौद से प्राप्त हुआ। दोनों पक्षों को समझाकर खुशी-खुशी एक-दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर एवं गले मिलकर आपसी समझौते से विवाद खत्म किया।

इसके साथ ही ग्राम कबीरखेडी तहसील शिवपुरी अंतर्गत रामचरण पुत्र वंशी निवासी छार एवं पद्दू पुत्र छप्पू राम रावत, घनश्याम, मोहन सिंह पुत्र पद्छू रावत निवासी कबीर खेडी, कमरलाल पुत्र जन्नू कुशवाह निवासी ग्राम छार के मध्य निजी भूमि पर कब्जा संबंधी विवाद था, जिसे मौके पर तहसीलदार शिवपुरी, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सचिव की उपस्थिति में दोनों पक्षों को समझा और खुशी-खुशी एक-दूसरे को पुष्पमाला पहनाकर एवं गले मिलकर आपसी समझौते से विवाद खत्म कराया गया। इस दौरान सभी ने बीट समाधान व्यवस्था को सराहा एवं सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।