Home Main Stories मंडी टैक्स चोरी कर राजस्थान भेजा जा रहा था गेहूं, एसडीएम ने...

मंडी टैक्स चोरी कर राजस्थान भेजा जा रहा था गेहूं, एसडीएम ने पकड़ा ट्रक,70 हजार का जुर्माना

शिवपुरी। मंडी टैक्स चोरी कर अवैध रूप से राजस्थान ले जाया जा रहा गेहूं से भरा ट्रक बुधवार देर रात कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने पकड़ा। इस मामले में संबंधित व्यापारिक फर्म पर पांच गुना मंडी टैक्स समेत अन्य शुल्क अधिरोपित किए गए हैं।

414.25 क्विंटल गेहूं ले जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, करैरा स्थित राईन ट्रेडर्स द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे-52 जीए 7929 में 414.25 क्विंटल गेहूं भरकर राजस्थान के बारा भेजा जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीएम श्रीवास्तव ने रामनगर टोल के पास टीम के साथ ट्रक को रोका। जांच के दौरान पाया गया कि गेहूं परिवहन में मंडी टैक्स की चोरी की गई थी।

इतने रुपये का लगाया गया जुर्माना
एसडीएम ने राईन ट्रेडर्स करैरा से मंडी टैक्स का पांच गुना शुल्क 54,888 रुपये, समझौता शुल्क 5,000 रुपये और आश्रित शुल्क 10,978 रुपये वसूला है।