मुरारी चाय बाले का स्वैग खरीदी बाइक, डीजे और क्रेन पर खर्च किए 60 हजार,पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिवपुरी। एक बार फिर मुरारीलाल चाय बाला सुर्खियों में है। यह पहले भी उस समय सुर्खियों में आया था जब अपनी बेटी के लिए नया एंड्राइड मोबाईल खरीदकर लाया था। उसके बाद इस 10 हजार के मोबाईल को घर तक लाने के लिए उसने डीजे और बग्गी मंगाई थी। जिसके चलते यह पूरे देश में मीडिया में सुर्खियों में रहा। उसके बाद आज फिर जब यह मोपेड गाडी लगाया तो फिर सुर्खियों में आ गया।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र निवासी मुरारी लाल कुशवाह चाय बेचने का काम करता हैं। रविवार शाम को वह नगर के दुर्गा दास राठौड़ चौराहा स्थित बाइक शोरूम पर मोपेड बाइक खरीदने पहुंचा था। यहां वह अपने साथ ढोल डीजे क्रेन और बग्गी को भी साथ लेकर पहुंचा।

शोरूम पर मुरारी ने 20 हजार रुपए का डाउन पेमेंट कर 90 हजार की मोपेड बाइक फाइनेंस कराई। लेकिन उसने बाइक को घर ले जाने के लिए 60 हजार रुपए ढोल, डीजे, क्रेन और बग्गी पर खर्च कर दिए। मुरारीलाल ने बताया कि उनकी एक बेटी प्रियंका और दो बेटे राम और श्याम हैं। यह सब वह अपने बच्चों की खुशी के लिए करते हैं।

10 हजार के मोबाइल पर 20 हजार खर्च किए
आज से तीन साल पहले भी मुरारी कुशवाह ने मोबाइल खरीदने के बाद जुलूस निकाला था। उस वक्त मुरारी कुशवाह ने अपनी बेटी के लिए 10 हजार रुपए का मोबाइल फाइनेंस करवाया था। लेकिन, मोबाइल को घर तक लाने में उसने 20 हजार रुपए डीजे और बग्गी पर खर्च कर दिए थे। उस वक्त यह सब उन्होंने अपनी बेटी के लिए किया था।

पुलिस ने जब्त किया डीजे
रविवार को बाइक खरीदने के बाद मुरारी एसपी कोठी से होकर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए गुजर रहा था। तभी कोतवाली पुलिस ने डीजे को बंद कराकर उसे जब्त कर लिया था। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि बिना परमिशन के डीजे को तेज आवाज में बजाने पर डीजे संचालक और मुरारी कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page