शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी में एक युवक द्वारा गाय के साथ कुकृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने युवक को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता थाने पहुंचकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई और जुलूस निकालने की मांग करने लगे।
युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
घटना द्वारिकापुरी कॉलोनी के बचपन स्कूल के पास की बताई जा रही है। कॉलोनी निवासी टिंकल राठौड़ ने बताया कि उसने युवक को गाय के साथ कुकृत्य करते हुए देखा और इसका वीडियो भी बना लिया। बावजूद इसके युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। शोर मचाने पर कॉलोनीवासी इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और फिजिकल थाने लेकर आई। युवक की पहचान शाहरुख खान पुत्र जाकिर खान निवासी चिलौद कमलागंज के रूप में हुई है।
बजरंग दल और कांग्रेस पार्षद ने जताया आक्रोश
घटना की जानकारी लगते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता फिजिकल थाने पहुंच गए। बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेंद्र यादव ने कहा कि “गाय हमारी आस्था का प्रतीक है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उसका जुलूस निकाला जाना चाहिए।”
वहीं, कांग्रेस के वार्ड पार्षद एमडी गुर्जर ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि “यदि गाय तक सुरक्षित नहीं है, तो बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? ऐसे दरिंदों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
एफआईआर दर्ज कर रही पुलिस
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।