अनिल कुशवाहा शिवपुरी। शिवपुरी के गाँधी पार्क के पास सब्जी मंडी मे दुकान पर कब्ज़ा करने और दुकान लगाने क़ो लेकर दो लोंगो के द्वारा माँ बेटे के साथ जमकर मारपीट कर दी थी जिसका वीडियो सोशल पर वायरल हो गया था मामले सूचना पर कोतवाली पुलिस दो लोंगो पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक रामो कुशवाह व उनका बेटा मोंटी कुशवाह निवासी पुरानी शिवपुरी गाँधी पार्क स्थित सब्जी मंडी मे सब्जी की दुकान कई वर्षो से लगा रहे हैं रविवार की सुबह कल्लू लोधी और पवन लोधी आए दुकान क़ो हटाने क़ो लेकर मोंटी के साथ मारपीट शुरू कर दी।ज़ब माँ बेटे क़ो बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि दोनों लोंगो उनकी दुकान पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। और मंडी के बाहर लोंगो से अबैध बसूली भी करते हैं।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जब तक दोनों आरोपी फरार हो चूके थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं मे मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।