Home Crime news जमीन विवाद में युवक झुलसा — CCTV फुटेज में खुद पर पेट्रोल...

जमीन विवाद में युवक झुलसा — CCTV फुटेज में खुद पर पेट्रोल डालते दिखा

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में टीला रोड पर जमीन विवाद तेज़ी से हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद इलाके में डर और तनाव है, जबकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मुकेश साहू के परिवार का आरोप है कि वे पिछले 25 वर्षों से टीला रोड पर रह रहे हैं और उन्होंने अपने घर के पीछे सरकारी जमीन पर बाउंड्री बना रखी थी। उनके अनुसार, पास की जमीन खरीदकर प्लॉटिंग कर रहे मनोज राय उर्फ़ मंजू और मुकेश राय ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर साहू परिवार की बाउंड्री तोड़नी शुरू कर दी।

परिवार के विरोध करने पर आरोप है कि मनोज राय और उनके साथ आए लोग मुकेश साहू और उनकी पत्नी से उनके मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान परिवार के बेटे दिव्यांश साहू बीच-बचाव करने पहुंचे — तभी उन पर आग लगने की घटना हुई। दिव्यांश ने रेत के ढेर पर लोटकर खुद को बचाया, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है; अस्पताल ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है।

पुलिस ने बताया कि मौके पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज में जिस दृश्य को देखा जा रहा है, उसमें दिव्यांश खुद पर पेट्रोल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने कहा कि फुटेज की पड़ताल की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दिव्यांश ने स्वयं आग लगाई या किसी ने उन पर हमला किया — मामले की गहनता से जांच जारी है।

करैरा पुलिस ने कहा है कि सबूतों की सहमति के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि ज़रूरी हुआ तो फोरेंसिक जांच व अन्य आवश्यक पहलें की जाएँगी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है।