कालामढ़ और बैराड़ गांव में गरजी प्रशासन की जेसीबी 40 बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह के नेतृत्व में राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग ने कालामढ़ और बैराड़ गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए कीमत की 40 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान बैराड़ गांव में सर्वे नंबर 2811 जो चारागाह (नजूल) भूमि के रुप में दर्ज थी पर कुछ भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल कर ली थी जिसे नगर परिषद की जेसीबी से जमींदोज कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।इसी प्रकार कालामढ़ में सर्वे नंबर 898/3/3 उद्योग विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मचा हुआ है। वही इस संबंध में बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह ने बताया कि अवैध कवियों के खिलाफ प्रशासन सख्त है। आगे भी
अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page